प्रभात परिचर्चा में आज की अतिथि होंगी ब्यूटीशियन अनुराधा शर्मा

फोटो : सिटी में अनुराधा के नाम से देवघर. ठंड व बदलते मौसम से चेहरे पर कई तरह का प्रभाव पड़ता है. इस दौरान स्कीन व चेहरे का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इसे देखते हुए प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित प्रभात परिचर्चा में शनिवार को शहर की ब्यूटीशियन अनुराधा शर्मा अतिथि होंगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 11:03 PM

फोटो : सिटी में अनुराधा के नाम से देवघर. ठंड व बदलते मौसम से चेहरे पर कई तरह का प्रभाव पड़ता है. इस दौरान स्कीन व चेहरे का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. इसे देखते हुए प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित प्रभात परिचर्चा में शनिवार को शहर की ब्यूटीशियन अनुराधा शर्मा अतिथि होंगी. वह ठंड व बदलते मौसम में चेहरा व स्कीन का बचाव करने तथा इसे संवारने से संबंधित सुझाव देंगी. सुबह 11 से 11:30 बजे तक आप भी फोन कर चेहरे व स्कीन से संबंधित टिप्स ब्यूटीशियन अनुराधा से फोन नंबर 06432-305939 व मोबाइल नंबर 9234873623 पर प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version