मेगा ब्लॉक से कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित

जसीडीह : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत मथुरापुर व शंकरपुर के बीच मेगा ब्लॉक लिये जाने से कई ट्रेनें बाधित रही. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मथुरापुर व शंकरपुर के बीच सुबह नौ बजे से 12 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया था. इससे ट्रेनों का अवागमन बाधित रहा तथा यात्रियों को परेशानी का सामना करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 11:57 AM
जसीडीह : आसनसोल डिवीजन अंतर्गत मथुरापुर व शंकरपुर के बीच मेगा ब्लॉक लिये जाने से कई ट्रेनें बाधित रही. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार मथुरापुर व शंकरपुर के बीच सुबह नौ बजे से 12 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया था.
इससे ट्रेनों का अवागमन बाधित रहा तथा यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. 13050 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस जसीडीह स्टेशन में 10 बजे से 12 बजे तक खड़ी रही, जबकि 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस को आउटर सिग्नल पर रोक दिया गया.
वहीं 12303 पूर्वा सुपरफास्ट 10 घंटे, 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस एक घंटा, 63561 आसनसोल झाझा पैसेंजर तीन घंटे, 12304 पूर्वा सुपरफास्ट 12 घंटे, 13008 तुफान एक्सप्रेस तीन घंटे, 18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस एक घंटा, 53551 अंडाल-बारापलासी पैसेंजर दो घंटा विलंब से चली.
ट्रेन रद्द रहेगी आज : आसनसोल डिवीजन क्षेत्र के मधुपुर-गिरिडीह रेल लाइन में शनिवार को रखरखाव को लेकर काम किया जाना हैं, जिस कारण 53515/53516 मधुपुर गिरिडीह पैसैंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया हैं. इसकी आसनसोल डिवीजन से दी गयी.

Next Article

Exit mobile version