मारुति का शिक्षक मिलन समारोह आज मधुपुर में
देवघर. मारुति व रिलायबल परिवार की ओर से मधुपुर में शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन रविवार को होगा. यह समारोह एचडीएफसी बैंक मधुपुर के बगल में आयोजित किया जायेगा. इस समारोह में शिक्षकों को मारुति कंपनी के अधिकारियों द्वारा विभिन्न मॉडल की कारों और फाइनांस से संबंधित जानकारी दी जायेगी. इस अवसर पर डेमो के […]
देवघर. मारुति व रिलायबल परिवार की ओर से मधुपुर में शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन रविवार को होगा. यह समारोह एचडीएफसी बैंक मधुपुर के बगल में आयोजित किया जायेगा. इस समारोह में शिक्षकों को मारुति कंपनी के अधिकारियों द्वारा विभिन्न मॉडल की कारों और फाइनांस से संबंधित जानकारी दी जायेगी. इस अवसर पर डेमो के लिए कार भी रहेगा, जिसका ट्रायल कार लेने के इच्छुक लोग कर सकते हैं. उक्त जानकारी प्रवीण कुमार झा ने दी.