पल्स-पोलियो आज, डीसी करेंगे सदर अस्पताल में उदघाटन
देवघर. रविवार को डीसी अमीत कुमार सदर अस्पताल में सुबह करीब साढ़े आठ बजे शिशु को पोलियो ड्रॉप पिला कर पल्स-पोलियो अभियान की शुरुआत करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर दिवाकर कामत ने कहा कि पल्स-पोलियो अभियान के दूसरे व तीसरे दिन (19-20 जनवरी) को डोर-टू-डोर कार्यक्रम के तहत कर्मी घर-घर जाकर बूथ […]
देवघर. रविवार को डीसी अमीत कुमार सदर अस्पताल में सुबह करीब साढ़े आठ बजे शिशु को पोलियो ड्रॉप पिला कर पल्स-पोलियो अभियान की शुरुआत करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर दिवाकर कामत ने कहा कि पल्स-पोलियो अभियान के दूसरे व तीसरे दिन (19-20 जनवरी) को डोर-टू-डोर कार्यक्रम के तहत कर्मी घर-घर जाकर बूथ पर नहीं पहुंचने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक देंगे. कार्यक्रम के पूर्व शनिवार सुबह दीनबंधु स्कूल के छात्रों की रैली निकाली गयी. छात्रों ने रैली के माध्यम से लोगों को पोलियो जागरुकता संबंधी जानकारी दी. सीएस ने कहा पल्स-पोलियो अभियान को सफल बनाने कि लिये 1208 बूथ बनाये गये हैं, कुल 3, 02662 बच्चों को पोलियो ड्रॉप देने का लक्ष्य निर्धारित है. अभियान को सफल बनाने के लिये 244 सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मियों को लगाया गया है.