त्रिकुट में स्वास्थ्य उपकेंद्र व पेयजल की व्यवस्था जल्द
देवघर: मोहनपुर प्रखंड के बसडीहा व सिरसा के ग्रामीणों द्वारा त्रिकुट पहाड़ की तराई पर विधायक नारायण दास का स्वागत किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को त्रिकुट में पर्यटकों की असुविधा से अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि त्रिकुट में पेयजल की समस्या है. बोरिंग होने के बाद भी बिजली के अभाव में […]
देवघर: मोहनपुर प्रखंड के बसडीहा व सिरसा के ग्रामीणों द्वारा त्रिकुट पहाड़ की तराई पर विधायक नारायण दास का स्वागत किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को त्रिकुट में पर्यटकों की असुविधा से अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि त्रिकुट में पेयजल की समस्या है. बोरिंग होने के बाद भी बिजली के अभाव में पहाड़ की चोटी तक पानी नहीं पहुंचता है. पहाड़ में किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर कोई प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं है.
पर्यटकों को कई बार बंदर भी घायल कर देता है. लेकिन तुरंत इलाज नहीं हो पाता है. युवकों ने त्रिकुट को पर्यटन विकास के साथ-साथ रोजगार का अभाव भी बताया. विधायक ने कहा कि त्रिकुट में सबसे पहले प्राथमिक उपचार केंद्र खुलवाने का प्रयास होगा.
पेयजल समेत अन्य समस्याओं का हल करने का भी तेजी से पहल करेंगे. देवघर में त्रिकुट व तपोवन जैसी कई रमणीक जगह है. सबका विकास का खाका मिलकर तैयार करेंगे. इस दौरान विधायक ने बासंती दुर्गा मंदिर के समीप जजर्र धर्मशाला का भी जायजा लिया. मौके पर भाजपा नेता चंद्रशेखर यादव, तारानंद सिंह, राजेश मंडल, विष्णु मंडल, मुखिया गुलशन तारा, गोदावरी चौधरी, अश्विनी चौधरी, पांडव कॉपरी, दुर्योधन चौधरी, देवनारायण चौधरी, बलराम सिंह, राजू सिंह, कुलवंत सिंह व योगेश मंडल आदि थे.