देसी राइफल व गोली के साथ एक गिरफ्तार

बाइक पर दो आरोपित पुलिस को चकमा देकर हो गया फरार आर्म्स एक्ट के तहत नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कोर्ट के निर्देश पर आरोपित को भेजा गया न्यायिक हिरासत में देवघर : शनिवार संध्या गुप्त सूचना पर रांगा मोड़ सहित नगर थाना क्षेत्र के अन्य स्थानों पर सघन बाइक चेकिंग लगायी गयी. रांगा मोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 11:28 AM
बाइक पर दो आरोपित पुलिस को चकमा देकर हो गया फरार
आर्म्स एक्ट के तहत नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज
कोर्ट के निर्देश पर आरोपित को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
देवघर : शनिवार संध्या गुप्त सूचना पर रांगा मोड़ सहित नगर थाना क्षेत्र के अन्य स्थानों पर सघन बाइक चेकिंग लगायी गयी. रांगा मोड़ के समीप चेकिंग कर रहे नगर थाना प्रभारी एनडी राय व एसआइ मनोज गुप्ता को देख कर बांका की तरफ से बाइक पर आ रहे तीन युवकों में से एक उतर कर भागने लगा.
जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने सशस्त्र बलों के सहयोग से एक देशी राइफल व दो कारतूस के साथ भाग रहे युवक को दबोच लिया, किंतु उसका दो साथी बाइक से भाग निकलने में सफल हो गया. दबोचे गये युवक ने पूछताछ में अपना नाम नवल किशोर यादव उर्फ नकुल यादव गांव बारा व थाना मोहनपुर बताया. उससे मिले सुराग के आधार पर छानबीन की जा रही है.
इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कराया जा रहा है. नगर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले की जानकारी मुख्यालय डीएसपी नवीन शर्मा ने दी है. मौके पर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय भी मौजूद थे. श्री शर्मा ने बताया कि छापेमारी टीम में नगर थाना प्रभारी एनडी राय, एसआइ एमके गुप्ता, नवीन कुमार सिंह, एके टोपनो, मोहनपुर थाना प्रभारी अजय कुमार, एएसआइ बीके पांडेय व उपेंद्र कुमार समेत सशस्त्र बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version