बिलासी टाउन के शिवपुरी मुहल्ले में पहुंची धनबाद पुलिस

देवघर: धनबाद जिले के हरिहरपुर (गोमो) थाने की पुलिस टीम शुक्रवार को देवघर पहुंची. नगर पुलिस की सहायता से बिलासी टाउन स्थित शिवपुरी मुहल्ले गयी. उमाशंकर सरेवार के मकान में रहनेवाले धनबाद के युवक-युवती का सामान व सर्टिफिकेट लेकर पुलिस टीम वापस लौट गयी. धनबाद के हरिहरपुर (गोमो) थाने से पहुंचे एसआइ रामकृष्ण उपाध्याय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 9:17 AM

देवघर: धनबाद जिले के हरिहरपुर (गोमो) थाने की पुलिस टीम शुक्रवार को देवघर पहुंची. नगर पुलिस की सहायता से बिलासी टाउन स्थित शिवपुरी मुहल्ले गयी. उमाशंकर सरेवार के मकान में रहनेवाले धनबाद के युवक-युवती का सामान व सर्टिफिकेट लेकर पुलिस टीम वापस लौट गयी. धनबाद के हरिहरपुर (गोमो) थाने से पहुंचे एसआइ रामकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि धनबाद के शादीशुदा युवक सन्नी कुमार ने हरिहरपुर की एक युवती को बहला-फुसला कर भगा लाया था. इस संबंध में हरिहरपुर (गोमो) थाना कांड संख्या 51/13 दिनांक 23.07.13 भादवि की धारा 366, 376 व 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

प्राथमिकी में सन्नी को आरोपित बनाया गया था. पीड़िता को आठ जुलाई को भगा कर आरोपित ने देवघर लाया था. यहां शिवपुरी मुहल्ले में 2000 रुपये अग्रिम देकर फ्लैट लिया था, जिसका मासिक किराया 3000 रुपये था. 15 दिनों तक पीड़िता को आरोपित ने किराये के कमरे में ही रखा था. इसी बीच पुलिस ने आरोपित के घर में छापेमारी की. इसके बाद आरोपित ने मां की तबीयत खराब होने की बात मकान मालिक से कही और पीड़िता को साथ लेकर धनबाद लौट गया. धनबाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पीड़िता का सर्टिफिकेट व कपड़ा लेने पुलिस उसे साथ लेकर आयी थी.

कपड़ा व सर्टिफिकेट लेकर पुलिस लौट गयी, जबकि घरेलू बरतन आदि मकान मालिक को जिम्मेनामा पर दे दिया. साथ में सशस्त्र बलों के साथ नगर थाने के एएसआइ चंद्रभूषण भी थे.

Next Article

Exit mobile version