देवघर: गुरुवार को शिवगंगा के पास हुए भगदड़ व घायल होने के मामले में विधानसभा में सीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच टीम देवघर पहुंची. टीम में देवघर विधायक सुरेश पासवान, गृह सचिव एनएन पांडेय व डीजीपी राजीव कुमार शामिल थे. सर्किट हाउस में बैठक के बाद करीब 3.40 बजे नेहरू पार्क पहुंचे. नेहरू पार्क में गृह सचिव ने कांवरियों से व्यवस्था के बारे में पूछा. टाइम स्लॉट बैंड की व्यवस्था से असंतुष्ट कांवरियों ने शिकायत की. कांवरियों ने कहा कि सुबह 10.00 बजे पूजा करने का समय दिया गया था, लेकिन पूजा नहीं हुई.
तीर्थ पुरोहितों ने भी बैंड का किया विरोध
इस क्रम में स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने टाइम स्लॉट का विरोध करते हुए कहा कि इसे अविलंब बंद कराया जाये. पुरोहितों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि टाइम स्लॉट के जरिये लूट–खसोट किया जा रहा है. इस व्यवस्था से तीर्थ पुरोहितों के रोजी–रोजगार पर भी असर पड़ गया है. वहीं बाहर से आकर कमाने वाले लोग भी मेला छोड़ कर चले गये हैं. उधर, जांच करने आये अधिकारी भी मेला की तैयारी से खुश नहीं दिखे.
मौके पर आयुक्त एके मिश्र, डीआइजी प्रिया दुबे, डीसी राहुल पुरवार, एसपी प्रभात कुमार, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, नगर इंस्पेक्टर एम आर भार्गव, नगर थाना प्रभारी केके साहू आदि उपस्थित थे.