फोटो संख्या ———सुभाष की. कैप्सन : ——— 27 अथवा 28 जनवरी से प्रारंभ होगी कक्षाएं- यूजीसी से एएस कॉलेज को मिला है कम्युनिटी कॉलेज का दर्जा- दाखिले के लिए 50 सीटें निर्धारितसंवाददाता, देवघर एएस कॉलेज में हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए नामांकन समिति की बैठक सोमवार को प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय की अध्यक्षता में हुई. विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद समिति द्वारा नामांकन के लिए 33 छात्रों की पहली सूची जारी की गयी. प्रिंसिपल ने बताया कि पहली सूची के आधार पर नामांकन के बाद वर्ग कक्षा 27 अथवा 28 जनवरी से प्रारंभ होगी. हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए छात्रों की न्यूनतम योग्यता 12वीं (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. हॉस्पिटलिटी कोर्स दो सेमेस्टर का होगा. प्रत्येक सेमेस्टर में चार-चार पेपर होगा. सेमेस्टर-वन में फूड प्रोडक्शन, फूड एंड विवरेज, फ्रंट ऑफिस कम्यूनिकेशन स्कील व रूम डिवीजन मैनेजमेंट एंड हाउस कीपिंग तथा सेमेस्टर-टू में रूम डिवीजन मैनेजमेंट एंड हाउस कीपिंग पार्ट-2, प्रिंसिपल ऑफ होटल एकाउंटेंसी, फूड एंड विवरेज सर्विस एवं फ्रंट ऑफिस कम्यूनिकेशन स्कील विषय की होगी. बैठक में प्रिंसिपल के अलावा मेंबर डॉ नीलिमा वर्मा, प्रो अनिल कुमार, देवघर डिस्ट्रिक इंडस्ट्रियल बोर्ड के जीएम अवधेश कुमार गुप्ता, पार्टनर होटल रिलैक्स के प्रोपराइटर जीवन प्रकाश, होटल महादेव के चीफ मैनेजर विश्वजीत मजूमदार आदि उपस्थित थे.
हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए नामांकन समिति की बैठक
फोटो संख्या ———सुभाष की. कैप्सन : ——— 27 अथवा 28 जनवरी से प्रारंभ होगी कक्षाएं- यूजीसी से एएस कॉलेज को मिला है कम्युनिटी कॉलेज का दर्जा- दाखिले के लिए 50 सीटें निर्धारितसंवाददाता, देवघर एएस कॉलेज में हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए नामांकन समिति की बैठक सोमवार को प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय की अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement