गृहप्रवेश में काम करने आया रसोइया लापता
देवघर. नगर थानांतर्गत राउतनगर निवासी एक मकान के गृहप्रवेश में आये रसोइया के लापता होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बांका जिले के चांदन थानांतर्गत पिपराडीह निवासी 50 वर्षीय कमलेश्वरी यादव के लापता होने की शिकायत उनकेदामाद कुसुमजोरी निवासी भैरो यादव ने नगर थाने में दी है. जिक्र है कि 15 जनवरी […]
देवघर. नगर थानांतर्गत राउतनगर निवासी एक मकान के गृहप्रवेश में आये रसोइया के लापता होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बांका जिले के चांदन थानांतर्गत पिपराडीह निवासी 50 वर्षीय कमलेश्वरी यादव के लापता होने की शिकायत उनकेदामाद कुसुमजोरी निवासी भैरो यादव ने नगर थाने में दी है. जिक्र है कि 15 जनवरी को उनके ससुर खाना बनाने आये थे. 17 को वापस घर लौटना था, किंतु वे नहीं पहुंचे. दामाद के अनुसार उनके ससुर मानसिक रूप से अस्वस्थ थे. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.