आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी
देवीपुर. प्रखंड के अमजो आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी हो गया. सेविका ने इसकी जानकारी सीडीपीओ कार्यालय व थाना को दी. सेविका ने बताया कि पोषाहार उधार पर ले कर केंद्र में रखी थी. ट्रक पलटादेवीपुर. फोटोदेवीपुर-देवघर मुख्य मार्ग में एक ट्रक पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक संख्या बीआर 01 जीएच 7465 गिट्टी लोड कर […]
देवीपुर. प्रखंड के अमजो आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी हो गया. सेविका ने इसकी जानकारी सीडीपीओ कार्यालय व थाना को दी. सेविका ने बताया कि पोषाहार उधार पर ले कर केंद्र में रखी थी. ट्रक पलटादेवीपुर. फोटोदेवीपुर-देवघर मुख्य मार्ग में एक ट्रक पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक संख्या बीआर 01 जीएच 7465 गिट्टी लोड कर देवीपुर बुच्ची पहाड़ से पटना जा रही थी. खिरवातरी पेट्रोल पंप के पीछे स्टेरिंग का बैरिंग टूट गया. जिस कारण स्टेयरिंग फेल होने ट्रक पलट गया. मौके से चालक सहित तीन बाल बाल बचे.