डीसी की अध्यक्षता में स्क्रूटनी कमेटी की बैठक
फोटो संख्या ——-सुभाष की. कैप्सन : ————- विभाग को मिला था कुल 1073 आपत्ति – एनआइसी करेगा सूची को ऑन लाइनसंवाददाता, देवघर प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति के लिए गठित स्क्रूटनी कमेटी की बैठक उपायुक्त अमीत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार का समाहरणालय में हुई. प्राइमरी शिक्षकों के लिए प्राप्त आवेदन एवं आपत्तियों पर विस्तृत चर्चा की […]
फोटो संख्या ——-सुभाष की. कैप्सन : ————- विभाग को मिला था कुल 1073 आपत्ति – एनआइसी करेगा सूची को ऑन लाइनसंवाददाता, देवघर प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति के लिए गठित स्क्रूटनी कमेटी की बैठक उपायुक्त अमीत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार का समाहरणालय में हुई. प्राइमरी शिक्षकों के लिए प्राप्त आवेदन एवं आपत्तियों पर विस्तृत चर्चा की गयी. सभी प्रकार की भ्रांतियों को दूर करते हुए अभ्यर्थियों के मेधा सूची का प्रकाशन यथाशीघ्र करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. मेधा सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग 22 एवं 23 जनवरी को होगा. जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि आवेदन के आलोक में 1073 आपत्ति प्राप्त हुआ था. आपत्ति का निराकरण लगभग पूरा कर लिया गया है. अभ्यर्थियों का मेधा सूची ऑन लाइन जारी करने के लिए जल्द ही एनआइसी को सूची दी जायेगी. ऑन लाइन सूची के आधार पर ही 22 एवं 23 जनवरी को चयनित अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग होगा. बैठक में डीसी के अलावा डीडीसी संजय कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र, जिला कल्याण पदाधिकारी अगापित टेटेप्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की रिक्तियां 649 जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि जिले के प्राइमरी स्कूलों (कक्षा एक से पांचवीं तक) में गैर योजना मद में शिक्षकों का कुल रिक्तियां 649 है. योजना मद में उर्दू शिक्षकों का 102 रिक्तियां है.