देवघर के डॉ जगदानंद झा को बेस्ट टीचर का अवार्ड
फोटो सिटी में डॉ जगतानंद झा के नाम से है. संवाददाता, देवघर पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के 19वां स्थापना दिवस समारोह में देवघर के डॉ जगदानंद झा को बेस्ट टीचर के अवार्ड से नवाजा गया. समारोह में मुख्य अतिथि वैज्ञानिक सह पीजी साइंस सिटी के पूर्व डायरेक्टर जेनरल डॉ आरएस खंडपुर ने डॉ झा को रिसर्च […]
फोटो सिटी में डॉ जगतानंद झा के नाम से है. संवाददाता, देवघर पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के 19वां स्थापना दिवस समारोह में देवघर के डॉ जगदानंद झा को बेस्ट टीचर के अवार्ड से नवाजा गया. समारोह में मुख्य अतिथि वैज्ञानिक सह पीजी साइंस सिटी के पूर्व डायरेक्टर जेनरल डॉ आरएस खंडपुर ने डॉ झा को रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बेस्ट टीचर का अवार्ड दिया. पंडित बीएन झा पथ देवघर के रहने वाले विशुद्धानंद झा के सुपुत्र डॉ जगदानंद झा हैं. बेस्ट टीचर अवार्ड मिलने से परिवार एवं शुभेच्छुओं में खुशी की लहर है. देवघर का नाम रोशन करने एवं उल्लेखनीय कार्य के लिए डॉ जगदानंद झा को प्रो पीएन झा, डॉ बालानंद झा, डॉ साधना पत्रलेख, रंजीत आनंद, प्रो सुंदर चरण मिश्र, दिनेश मिश्र, दिलीप कुमार झा, सुनील कुमार झा ने बधाई दी है.