डीसी ने किसानों की मेहनत की प्रशंसा

देवीपुर. फोटोदेवीपुर के राजपुरा पैक्स में सोमवार को जल विलय उर्वरक प्रयोग सह सब्जी फसल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्र म का उदघाटन उपायुक्त अमीत कुमार ने किया. डीसी ने कहा कि दिनों दिन महंगाई बढ़ती जा रही है . जनसंख्या बढ़ती जा रही है जबकि जमीन सीमित है. किसान और वैज्ञानिकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 10:03 PM

देवीपुर. फोटोदेवीपुर के राजपुरा पैक्स में सोमवार को जल विलय उर्वरक प्रयोग सह सब्जी फसल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्र म का उदघाटन उपायुक्त अमीत कुमार ने किया. डीसी ने कहा कि दिनों दिन महंगाई बढ़ती जा रही है . जनसंख्या बढ़ती जा रही है जबकि जमीन सीमित है. किसान और वैज्ञानिकों की मेहनत से ऐसा हो रहा है. इनके द्वारा बंजर भूमि पर आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. इफको के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक एसआर वात्स्यायन ने जलविलय का प्रयोग विधि व लाभ बताया . इस दौरान पूर्व पैक्स अध्यक्ष हरेकृष्ण वर्णवाल ने धान क्र य केंद्र खोलने, 2011-12 का फसल बीमा भुगतान करने, पैक्स में बीज उपलब्धता की मांग की. कृषि वैज्ञानिक परिमल सिंह ने सब्जी फसलों में कीट व व्याधि नियंत्रण के जैविक व रासायनिक प्रबंधन के बारे में बताया. कई किसानों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रमुख अशोक यादव, कृषि वैजानिक डॉ शशिभूषण समदर्शी, डॉ ललन कुमार सिंह, क्षेत्र अधिकारी चंदन कुमार सिंह, मुखिया राजेश राय, इलाहाबाद बैंक प्रबंधक प्रदीप कुमार, बीएओ महावीर मंडल आदि उपस्थित थे.