19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक मेले में हिटलर व लिंकन की आत्मकथा अब भी लोगों की पसंद

फोटो अजय में कैप्सन : मेला परिसर स्थित किरण पब्लिकेशन व भूमि बुक्स प्रा.लि. के स्टॉल में ग्राहकों की भीड़. – प्रेमचंद, शेक्सपीयर, हरिवंश राय बच्चन सरीखे नामी-गिरामी लोगों की पुस्तकों की डिमांड – स्टॉल में पुस्तकों की खरीदारी पर मिल रही है 20 फीसदी की छूट संवाददाता, देवघर आरमित्रा स्कूल परिसर में आयोजित 14 […]

फोटो अजय में कैप्सन : मेला परिसर स्थित किरण पब्लिकेशन व भूमि बुक्स प्रा.लि. के स्टॉल में ग्राहकों की भीड़. – प्रेमचंद, शेक्सपीयर, हरिवंश राय बच्चन सरीखे नामी-गिरामी लोगों की पुस्तकों की डिमांड – स्टॉल में पुस्तकों की खरीदारी पर मिल रही है 20 फीसदी की छूट संवाददाता, देवघर आरमित्रा स्कूल परिसर में आयोजित 14 वें पुस्तक मेले में सोमवार को नई दिल्ली से आये किरण पब्लिकेशन समेत कई स्टॉलों पर पुस्तकों की बिक्री हो रही है. पुस्तक प्रेमियों में अंग्रेजी भाषा में रचित हिटलर की मेन कैंफ व अब्राहम लिंकन की आत्मकथा वाली पुस्तक का आज भी क्रेज बरकरार है. इनके अलावा स्टॉल में जाने-माने लेखक प्रेमचंद व दुनिया भर में चर्चित शेक्सपीयर के अलावा प्रतिष्ठित कवि हरिवंश राय बच्चन की क्या भूलंु-क्या याद करूं…..सरीखें पुस्तकें तथा हास्य-व्यंग्य संबंधी पुस्तकों की भरमार है. सोमवार की शाम सैकड़ों पुस्तक प्रेमी स्टॉल में जुटे व पुस्तकों की खरीदारी की. किरण पब्लिकेशन के विक्रय प्रतिनिधि जयनारायण झा ने कहा कि खरीदारों के भीड़ देख वे काफी उत्साहित हैं. उनके स्टॉल पर हिम्मत भाई मेहता की सरदार पटेल, अशोक कुमार शर्मा व कृतिका भारद्वाज की मासूमों का मसीहा -कैलाश सत्यार्थी सहित कई प्रमुख लेखकों की पुस्तकें हैं. जो लोगों को पसंद आ रही है. वहीं नई दिल्ली से आये प्रकाशन संस्था भूमि बुक्स प्रा. लि. के स्टॉल में कहानी संग्रह की पुस्तकों का अच्छा खासा स्टॉक है. मालती जोशी की विसात, पूजा के फूल, आनंदी, ना जमी अपनी, ना फलक अपना, एक घर हो सपनों का के अलावा जोनाथन स्विफ्ट की गुलिवर की चर्चाएं आदि पुस्तकें उपलब्ध हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें