आरओ बनायेगी लतासारे-मोरने की जर्जर सड़क

फोटो : अमरनाथ में रोड के नाम से- अभियंताओं की टीम ने की मापी संवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड स्थित चंदनाठाढ़ी मोड़ के समीप लतासारे-मोरने की जर्जर सड़क के दिन बहुरने वाले हैं. करीब 12 वर्ष पुरानी गड्डों में तब्दील सड़क को आरइओ बनवायेगी. जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी द्वारा जिला परिषद की बैठक में प्रस्ताव लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 12:03 AM

फोटो : अमरनाथ में रोड के नाम से- अभियंताओं की टीम ने की मापी संवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड स्थित चंदनाठाढ़ी मोड़ के समीप लतासारे-मोरने की जर्जर सड़क के दिन बहुरने वाले हैं. करीब 12 वर्ष पुरानी गड्डों में तब्दील सड़क को आरइओ बनवायेगी. जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी द्वारा जिला परिषद की बैठक में प्रस्ताव लिये जाने के बाद सोमवार को आरइओ के कार्यपालक अभियंता वीडी राम व कनीय अभियंता महेश रविदास ने लतासारे से मोरने तक सड़क की मापी. इस दौरान दर्जनों जगह गड्डे पाये गये. मापी के दौरान मोरने गांव में सड़क पर गिरते पानी की निकासी के लिए ग्रामीणों ने चेयरमैन किरण कुमारी व अभियंताओं की टीम से नाला निर्माण की मांग रखी. चेयरमैन ने ग्रामीणों को बताया कि सड़क के किनारे आवश्यकतानुसार नाला निर्माण का भी प्रस्ताव तैयार होगा. वैसे मोरने मसजिद के पास 13वां वित्त आयोग की राशि से नाला का प्रस्ताव दिया जा चुका है. मापी के दौरान करीब 3.5 लंबाई दर्ज की गयी. सहायक अभियंता ने बताया कि जल्द ही इसका प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए विभागीय स्तर पर भेजा जायेगा. मालूम हो कि लतासारे-मोरने की जर्जर सड़क तैयार होने से दुमका रोड से गोड्डा रोड को बेहतर मार्ग मिल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version