खेल पेज के लिए…..इटीसीए पटना की चार विकेट से जीत
– राइजिंग स्टार को किया पराजितसंवाददाता, देवघरजिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में केके स्टेडियम में चल रहे जिलास्तरीय बी डिवीजन मैच में सोमवार को इटीसीए, पटना टीम का मुकाबला राइजिंग स्टार से हुआ. इसमें इटीसीए टीम चार विकेट से जीत दर्ज की. जय किशोर ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. उसे मैन ऑफ […]
– राइजिंग स्टार को किया पराजितसंवाददाता, देवघरजिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में केके स्टेडियम में चल रहे जिलास्तरीय बी डिवीजन मैच में सोमवार को इटीसीए, पटना टीम का मुकाबला राइजिंग स्टार से हुआ. इसमें इटीसीए टीम चार विकेट से जीत दर्ज की. जय किशोर ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. राइजिंग ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी. इसमें किस्मत ने 18, सुमित ने 10, राजेश ने नौ व अंकित ने पांच रनों का योगदान दिया. इटीसीए के जय किशोर ने 12 रन देकर तीन विकेट, रणवीर रंजन, सौरभ ने दो-दो विकेट, सोनू व नीतेश ने एक-एक विकेट झटके. इसके जवाब में उतरी इटीसीए की टीम 21 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें सोनू ने 20, नितेश व रवि रंजन ने नाबाद नौ व आठ रनों का योगदान दिया. राइजिंग के चुनचुन ने तीन, गोपी ने दो व दिनेश ने एक विकेट झटके. रमेश कुमार, प्रमोद कुमार अंपायर तथा पंकज राज स्कोरर की भूमिका में थे.