अचेतावस्था में पड़े व्यक्ति के बाइक की हुई पहचान

फोटो सुभाष में घायल की. कैप्सन : सदर अस्पताल के मेल वार्ड में बेसुध पड़ा है घायल – पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव के समीप घटी थी घटना- घटनास्थल के समीप घायल व्यक्ति के साथ मिली है उसकी हीरो स्पलेंडर बाइक – मेल वार्ड में अचेतावस्था में पड़ा है दुर्घटना का शिकार व्यक्ति संवाददाता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 12:03 AM

फोटो सुभाष में घायल की. कैप्सन : सदर अस्पताल के मेल वार्ड में बेसुध पड़ा है घायल – पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुबराजपुर गांव के समीप घटी थी घटना- घटनास्थल के समीप घायल व्यक्ति के साथ मिली है उसकी हीरो स्पलेंडर बाइक – मेल वार्ड में अचेतावस्था में पड़ा है दुर्घटना का शिकार व्यक्ति संवाददाता, देवघर बीते तीन-चार दिनों से सदर अस्पताल के मेल वार्ड के पांच नंबर बेड पर अचेतावस्था में पड़े व्यक्ति के साथ मिली बाइक (जेएच-10 एफ/2251) का पता लग गया है. बाइक धनबाद जिला परिवहन कार्यालय से रजिस्टर्ड है. धनबाद कार्यालय सूत्रों से जानकारी के अनुसार, उक्त वाहन धनबाद जिले के तिसरा अंतर्गत खास जिला गोरा के जयराम कोलियरी निवासी अशोक महतो पिता स्व-सुदामा महतो के नाम से रजिस्टर्ड है. बीते 16 जनवरी की शाम देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दूबराजपुर गांव के समीप जामताड़ा की ओर जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में गिरा हुआ था. घटनास्थल पर ही घायल व्यक्ति के बगल में हीरो कंपनी की काले रंग की स्पलेंडर प्लस बाइक (जेएच-10 एफ/2251) पड़ी थी. घायल व्यक्ति का पहनावा अच्छा देख पालोजोरी पुलिस बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आयी. यहां तीन-चार दिनों से इलाज चल रहा है. मगर अब तक घायल व्यक्ति को होश नहीं आया है. पुलिस के अनुसार घायल व्यक्ति के कपड़ों से न कोई मोबाइल और न कोई पर्स मिला था. इस कारण उसके विषय में पड़ताल में दिक्कत हो रही थी. पिछले तीन दिनों से सदर अस्पताल में बेहतर इलाज व देखरेख के अभाव में बेहोशी की अवस्था में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

Next Article

Exit mobile version