जिले में कल से शुरू होगी दाल-भात योजना

– सभी प्रखंडों के बीडीओ ने दी अद्यतन रिपोर्ट – पहले 12 केंद्रों के जरिये संचालित होती थी – अब देवीपुर व करौं प्रखंड में भी शुरू होगी योजना – सभी प्रखंडों में एक-एक केंद्र सहित देवघर में दो, मधुपुर में एक व पालोजोरी में एक केंद्र होगी शुरूआत संवाददाता, देवघरजिले में 21 जनवरी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 1:03 AM

– सभी प्रखंडों के बीडीओ ने दी अद्यतन रिपोर्ट – पहले 12 केंद्रों के जरिये संचालित होती थी – अब देवीपुर व करौं प्रखंड में भी शुरू होगी योजना – सभी प्रखंडों में एक-एक केंद्र सहित देवघर में दो, मधुपुर में एक व पालोजोरी में एक केंद्र होगी शुरूआत संवाददाता, देवघरजिले में 21 जनवरी से दाल-भात योजना शुरू होने वाली है. इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला आपूर्ति विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. इस संदर्भ में जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दाल-भात योजना को शुरू करने से पूर्व जिले के सभी बीडीओ से अद्यतन रिपोर्ट मंगवायी गई. रिपोर्ट आते ही खाका तैयार कर लिया गया है. बुधवार से जिले में एक साथ 14 केंद्रों पर योजना की शुरू आत होने जा रही है. डीएसओ श्री सिंह ने बताया कि, जिले के सभी 10 प्रखंडों में एक-एक केंद्र संचालित होगा. इसके अलावा देवघर शहरी क्षेत्र में दो, मधुपुर शहरी में एक व पालोजोरी में एक केंद्र संचालित किया जायेगा. ज्ञात हो पिछले छह-सात महीनों से पूरे राज्य में फंड के अभाव में यह महत्वकांक्षी योजना बंद पड़ी हुई थी. केंद्र के संचालित होने से रिक्शा चालक, ठेला चालक सहित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ते दर पर भोजन मिल सकेगी. हाल के दिनों में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने राजधानी रांची से बंद पड़ी दाल-भात योजना की शुरूआत की थी.

Next Article

Exit mobile version