बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल

संवाददाता, देवघर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को समाहरणालय में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डीसी अमीत कुमार ने की. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार पांडेय, कई संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा शहर के कई पेट्रोल पंप मालिक उपस्थित थे. डीसी ने सभी पंप मालिकों को निर्देश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 1:03 AM

संवाददाता, देवघर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को समाहरणालय में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता डीसी अमीत कुमार ने की. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार पांडेय, कई संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा शहर के कई पेट्रोल पंप मालिक उपस्थित थे. डीसी ने सभी पंप मालिकों को निर्देश दिया कि, पंप में पहली बार बिना हेलमेट लगाकर आने वाले बाइक चालकों को पेट्रोल देने के साथ चेतावनी देने की बात कही. अगली बार जो बिना हेलमेट के पंप में आयेंगे. उनके बाइक में पेट्रोल न दिया जाय. इस दौरान पंप मालिकों ने अहम सुझाव देते हुए कहा कि बाइक बिक्री करने वाले कंपनियों के डीलरों को जिला प्रशासन की ओर से निर्देशित किया जाय कि बिना हेलमेट खरीदे किसी को बाइक नहीं बेची जायेगी. एनजीओ के प्रतिनिधियों ने अपनी बात कहते हुए कहा कि ज्यादातर दुर्घटनाएं नशे की हालत में होती है. इसमें युवा ही ज्यादा शिकार होते हैं. इस बात पर एनजीओ के प्रतिनिधि प्रशासन के कहने पर विभिन्न कॉलेजों में जाकर युवक -युवतियों को ट्राफिक नियमों से अवगत कराने क प्रयास होगा. इस क्रम में कुछ लोगों ने शहर से सटे ढाबा व लाइन होटलों में अवैध तरीके से युवकों को शराब परोसे जाने की जानाकरी डीसी को दी. उन्होंने इस बात की गुप्त सूचना एसडीपीओ को देने की बात कही. ताकि कार्रवाई हो सके . साथ ही सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां गति सीमा नियंत्रित कराने आरसीडी से सड़क मरम्मति का निर्देश दिया. इसके अलावा मीडिया के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने का भी निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version