अन्नु प्रिया बनी तीर्थपुरोहित समाज से पहली सीए

देवघर: लड़कियां अब किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं. इसे साबित कर दिखाया है अन्नु प्रिया ने. अन्नु ने मात्र 23 वर्ष में सीए की फाइनल परीक्षा पास कर ली है. वह तीर्थपुरोहित समाज की पहली सीए बननेवाली लड़की है. उसे बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है. उसने अपनी सफलता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 9:17 AM

देवघर: लड़कियां अब किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं. इसे साबित कर दिखाया है अन्नु प्रिया ने. अन्नु ने मात्र 23 वर्ष में सीए की फाइनल परीक्षा पास कर ली है. वह तीर्थपुरोहित समाज की पहली सीए बननेवाली लड़की है. उसे बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है. उसने अपनी सफलता का श्रेय कॉमर्स के टय़ूटर गुरु विजय सर, पिता चंद्रेश्वर प्रसाद झा, माता अंजना झा व भाई रोहित शेखर को दिया है.

इस संबंध में पिता चंद्रेश्वर प्रसाद झा ने बताया कि अन्नु को बेटा समझ कर ही पाला है. वह बचपन से ही मेधावी छात्र है. उसने मैट्रिक संत फ्रांसिस स्कूल से प्रथम श्रेणी से पास की. उसके बाद आइकॉम दिल्ली केंद्रीय विद्यालय केंट से प्रथम श्रेणी से पास की. देवघर के बाजला कॉलेज से बी कॉम भी प्रथम श्रेणी से पास की. घर पर ही रह कर सीए व सीएस की तैयारी करने लगी. उसने सीए की परीक्षा में सफलता हासिल की. जबकि सीएस में भी फाइनल इयर की परीक्षा दी है. रिजल्ट का इंतजार है. भाई रोहित शेखर थल सेना में कैप्टन हैं. वह देहरादून में पोस्टिंग है.

उसे बधाई देते हुए वार्ड पार्षद शैलजा देवी ने कहा कि अन्नु ने समाज का नाम रोशन किया है. समारोह का आयोजन कर उसे सम्मानित करेंगे. ताकि अन्य बेटियां भी पढ़ाई में कुछ मुकाम हासिल कर सके.

Next Article

Exit mobile version