17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी अमीत कुमार ने की कार्रवाई, तीन पीएचसी प्रभारी के वेतन पर लगी रोक

देवघर: देवीपुर पीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार, सारठ प्रभारी डॉ सुरेश महतो व पालोजोरी प्रभारी डॉ एनी एलिजाबेथ टुडू के वेतन पर रोक लगा दी गई है. डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. उक्त जानकारी सीएस डॉ डी कामत ने दी. सीएम रघुवर दास के निर्देश पर राज्य के सभी […]

देवघर: देवीपुर पीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार, सारठ प्रभारी डॉ सुरेश महतो व पालोजोरी प्रभारी डॉ एनी एलिजाबेथ टुडू के वेतन पर रोक लगा दी गई है. डीसी अमीत कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. उक्त जानकारी सीएस डॉ डी कामत ने दी.
सीएम रघुवर दास के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. इसी क्रम में बीते 15 जनवरी को समाहरणालय में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक करते हुए डीसी अमीत कुमार ने जिले में बदहाल स्वास्थ्य सेवा की जानकारी होने पर नाराजगी जतायी थी. उन्होंने साफ तौर पर सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत को निर्देश दिया था कि डयूटी में कोताही बरतने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई करें. इसी निर्देश के तहत कार्रवाई की गयी है.
आठ एएनएम पर कार्रवाई तय
जबकि जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों व उप केंद्रों के आठ एएनएम- हेल्थ सब सेंटर, सारठ की आभा कुमारी, पालोजोरी स्थित ददिया केंद्र की किरण कुमारी, जसीडीह स्थित पुनासी की श्वेता कुमारी, मोहनपुर (नगदा) की रेखा कुमारी, मोहनपुर (नगदा) की रानी कुमारी, ननियाटांड़ (सारवां) के रीता कुमारी, नारंगी (सारवां) की सावित्री कुमारी व मधुपुर शहरी क्षेत्र की मीरा कुमारी के नामों की सूची तैयार कर ली गई है. इन सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
आठ सहिया पर कार्रवाई
वहीं जिले के विभिन्न पंचायतों की सहियाओं पर कार्रवाई को लेकर सूची तैयार कर ली गई है. इनमें सारठ बरदेही की किरण देवी, पालोजोरी सिमला पंचायत की अंजू देवी, जसीडीह गहरीटांड की काजल देवी, मोहनपुर भीखना की रिंकू देवी, करौं दुधनियां की राधिका देवी, सारवां बंदोजोरी की आशा देवी, सारवां डकाय की कंचन देवी व मधपुर तेतरिया की किरण देवी के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें