वित्तीय साक्षरता सह शिविर का आयोजन
फोटो सोहन जसीडीह. माणिकपुर पंचायत में वित्तीय साक्षरता के लिए एक महत्वपूर्ण आमसभा सह शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें नाबार्ड, ग्रामीण वनांचल बैंक, एनजीओ तथा प्रखंड के पदाधिकारी ने भाग लिया. शिविर में लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के विभिन्न उपाय व योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसके अलावा जन-धन योजना के तहत […]
फोटो सोहन जसीडीह. माणिकपुर पंचायत में वित्तीय साक्षरता के लिए एक महत्वपूर्ण आमसभा सह शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें नाबार्ड, ग्रामीण वनांचल बैंक, एनजीओ तथा प्रखंड के पदाधिकारी ने भाग लिया. शिविर में लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के विभिन्न उपाय व योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसके अलावा जन-धन योजना के तहत खाता खोलना व इससे होने वाले लाभ से जनता को अवगत कराया गया. केसीसी ऋण व स्वयं सहायता समूह को बैंक से जोड़ना व रोजगारोन्मुखी बनाने के गुर भी लोगों ने जाने. बैंक व आमजनों के बीच कैसे संबंध बेहतर हो, इस संबंध में भी जरूरी टिप्स दिया गया. इस अवसर पर मानिकपुर के मुखिया संजय शर्मा, एडीएम देव लाल राम, डीडीएम नाबार्ड बीएन सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे.