स्नातक खंड एक की परीक्षा प्रारंभ
फोटो संख्या ——-सुभाष की. कैप्सन : बाजला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देते परीक्षार्थी.- प्रथम पाली में हुई सात विषयों की परीक्षा- ऑब्जर्वर ने लिया परीक्षा केंद्र का जायजासंवाददाता, देवघर सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में स्नातक खंड एक की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. शहर के तीनों कॉलेजों में प्रथम पाली में विभिन्न […]
फोटो संख्या ——-सुभाष की. कैप्सन : बाजला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देते परीक्षार्थी.- प्रथम पाली में हुई सात विषयों की परीक्षा- ऑब्जर्वर ने लिया परीक्षा केंद्र का जायजासंवाददाता, देवघर सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के तत्वावधान में स्नातक खंड एक की परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई. शहर के तीनों कॉलेजों में प्रथम पाली में विभिन्न संकाय के सात विषयों की परीक्षा हुई. इस दौरान कदाचार के आरोप में एएस कॉलेज व रमा देवी बाजला महिला कॉलेज से विज्ञान के एक-एक विज्ञान परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. एएस कॉलेज परीक्षा केंद्र में देवघर कॉलेज व रमा देवी बाजला महिला कॉलेज के कुल 328 परीक्षार्थी, वहीं रमा देवी बाजला महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एएस कॉलेज के 1400 परीक्षार्थी शामिल हुए . केंद्राधीक्षकों ने परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित कराने का आवश्यक निर्देश वीक्षकों को दिया है. बाजला महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र की जांच के लिए ऑब्जर्वर के रूप में देवघर कॉलेज के प्रो सुंदर चरण मिश्र कॉलेज पहुंचे थे. इधर, मिली जानकारी के अनुसार देवघर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालित हुई है. परीक्षा के सफल संचालन में कॉलेज कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही.