बंधा तालाब निगम की उपेक्षा का शिकार : पूजा देवी
संवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम वार्ड संख्या 33 की पार्षद पूजा देवी ने कहा कि बंधा तालाब निगम प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हो गया है. बोर्ड की बैठक में कई बार मामला उठाया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. 30 सितंबर, 13 को संपूर्ण बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से बंधा तालाब के गहरीकरण व […]
संवाददाता, देवघर देवघर नगर निगम वार्ड संख्या 33 की पार्षद पूजा देवी ने कहा कि बंधा तालाब निगम प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हो गया है. बोर्ड की बैठक में कई बार मामला उठाया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. 30 सितंबर, 13 को संपूर्ण बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से बंधा तालाब के गहरीकरण व घाट निर्माण का निर्णय पारित किया गया, लेकिन बोर्ड बैठक में लिये गये निर्णय नगर निगम के फाइल में दब कर रह गया. बंधा तालाब वार्ड संख्या 33 के लोगों की जीवन रेखा है. यहां छठ व अनेक अवसरों पर जमा होने वाले लोगों की भीड़ तालाब की महत्ता को स्पष्ट करती है. निगम में सरकार ने हर काम के लिए पर्याप्त आवंटन उपलब्ध कराया है, लेकिन जनहित के मुद्दे गौण हो गये हैं. नगर निगम प्रशासन आवंटन का मनमाने तरीके से उपयोग कर रहे हैं. अगर बोर्ड में लिये गये निर्णय के आलोक में काम नहीं होता है तो अनशन करने के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों द्वारा नगर आयुक्त का घेराव किया जायेगा.