नटराज की धरती पर पं. जसराज के आवाज की होगी गूंज

– बैद्यनाथ महोत्सव में 14 अंतरराष्ट्रीय कलाकरों का होगा समागमप्रतिनिधिदेवघर : अगर सबकुछ ठीक रहा तो नटराज के इस नगरी में पंडित जसराज के भजनों की गूंज होगी. बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड की ओर से आयोजित बैद्यनाथ महोत्सव में पं. जसराज के अलावे कत्थक के अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार बिरजू महाराज के घूंघरू की गूंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 10:03 PM

– बैद्यनाथ महोत्सव में 14 अंतरराष्ट्रीय कलाकरों का होगा समागमप्रतिनिधिदेवघर : अगर सबकुछ ठीक रहा तो नटराज के इस नगरी में पंडित जसराज के भजनों की गूंज होगी. बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड की ओर से आयोजित बैद्यनाथ महोत्सव में पं. जसराज के अलावे कत्थक के अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार बिरजू महाराज के घूंघरू की गूंज के अलावे 12 अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार (गीता चंद्रन, साजीद परीवेज कोणार्क नाट्या मंडप, पंडित तरुण भट्टाचार्या, रोजी खान, ड्रम्स ऑफ मणीपुर, दीप्ति ओमचेरी भल्ला, शंकर नारायणन मेनन, संजीव एंड अश्वनी शंकर, भरती बंधु, राजन-साजन मिश्रा व कविता द्विवेदी) 26 फरवरी तक अलग अगल दिनों में कार्यक्रम प्रस्तुत होना तय है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंडित जसराज का विदेशी दौरा व बिरजू महाराज के अस्वस्थ चलने की की वजह से इन दोनों बड़े कलाकारों का कार्यक्रम रद्द भी हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version