कूड़ादान के लिए मोहनपुर सीओ से मांगा दस एकड़ जमीन
देवघर : डीसी अमीत कुमार ने मोहनपुर सीओ से कूड़ादान के लिए 10 एकड़ जमीन मांगा है. इस संदर्भ में मंगलवार को सीओ सुशांत मुखर्जी ने हल्का कर्मचारियों के साथ बैठक की. सीओ ने शहर कुछ दूरी पर ग्रामीण क्षेत्रों में 10 एकड़ सरकारी जमीन तलाश करने का निर्देश दिया. ताकि नगर निगम के कचरे […]
देवघर : डीसी अमीत कुमार ने मोहनपुर सीओ से कूड़ादान के लिए 10 एकड़ जमीन मांगा है. इस संदर्भ में मंगलवार को सीओ सुशांत मुखर्जी ने हल्का कर्मचारियों के साथ बैठक की. सीओ ने शहर कुछ दूरी पर ग्रामीण क्षेत्रों में 10 एकड़ सरकारी जमीन तलाश करने का निर्देश दिया. ताकि नगर निगम के कचरे को सुनसान इलाके में फेंका जाये. इस दौरान बैठक में हल्का कर्मचारियों ने कंबल वितरण का भौतिक रिपोर्ट सीओ को सौंपा. बैठक के दौरान बांक गांव के प्रधान गोपाल मंडल ने सीओ को आवेदन देकर शिकायत किया कि बांक मौजा के दाग नंबर 377 में गोचर जमीन पर इंदिरा आवास का निर्माण अवैध रुप से कराया जा रहा है. प्रधान ने इस पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ ने हल्का कर्मचारी अरुण दास से जांच रिपोर्ट मांगी व गोचर जमीन पर निर्माण पर अविलंब रोक लगाने का निर्देश दिया.