मैं हूं देवघर पुस्तक का लोकार्पण कल
देवघरः होटल रिलैक्स के सभागार में 29 जुलाई को संध्या पांच बजे प्रभात खबर –मैं हूं देवघर– पुस्तक का लोकार्पण समारोह आयोजित कर रहा है. लोकार्पण समारोह में बतौर अतिथि संतालपरगना के आइजी डॉ अरुण उरांव, पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा, वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त सचिव देव दत्त रेणु, एसडीएम देवघर जय ज्योति सामंता मौजूद […]
देवघरः होटल रिलैक्स के सभागार में 29 जुलाई को संध्या पांच बजे प्रभात खबर –मैं हूं देवघर– पुस्तक का लोकार्पण समारोह आयोजित कर रहा है. लोकार्पण समारोह में बतौर अतिथि संतालपरगना के आइजी डॉ अरुण उरांव, पूर्व मंत्री कृष्णानंद झा, वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त सचिव देव दत्त रेणु, एसडीएम देवघर जय ज्योति सामंता मौजूद रहेंगे.
मैं हूं देवघर पुस्तक में महत्वपूर्ण टेलीफोन नंबर, पर्यटन स्थलों, शिक्षण संस्थानों, मठ–मंदिरों व आश्रमों की जानकारी दी गयी है. ज्ञात हो कि 29 को ही प्रभात खबर देवघर अपनी स्थापना के दस साल पूरे कर रहा है.