रिटायर्ड आइजी ने किया फूड प्लाजा का उद्घाटन
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नंेम प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग के डाबरग्राम स्थित फूड प्लाजा का बुधवार को उद्घाटन हो गया. इस अवसर पर पंडित अजय झा ने मुख्य रूप से उपस्थित रिटायर्ड आइजी शशिनाथ झा के हाथों विधिवत फूड प्लाजा का उद्घाटन कराया. आइजी श्री झा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नंेम प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग के डाबरग्राम स्थित फूड प्लाजा का बुधवार को उद्घाटन हो गया. इस अवसर पर पंडित अजय झा ने मुख्य रूप से उपस्थित रिटायर्ड आइजी शशिनाथ झा के हाथों विधिवत फूड प्लाजा का उद्घाटन कराया. आइजी श्री झा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के जसीडीह में फूड प्लाजा खुलने से लोगों को बढि़या भोजन मिल सकेगा. उन्होंने प्लाजा के युवा मालिक अमित कुमार दुबे की सराहना की. इस अवसर पर रिटायर्ड आइजी की पत्नी सुधा झा, सुधीर सिन्हा, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, श्रीसिंह, जगंबहादुर दूबे, मुकेश कुमार दुबे, अजय सिंह, शंकर पासावान, पिंकू दुबे, शिवम, सोनू दुबे आदि उपस्थित थे.