सड़क पर बने वाल्व को तोड़ा, अब बना दिया मौत गड्ढा

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघर आसाम एक्सेस रोड स्थित पानी टंकी के पास नगर निगम द्वारा पीएचइडी ने पहले तो एनएच की सड़क पर अट्टालिका के तर्ज पर वाल्व बनाया था. एनएच के अधिकारियों के कड़े रुख के बाद वाल्व को तो तोड़ दिया गया. लेकिन अब मौत का गड्ढा छोड़ दिया गया है. वाल्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 9:03 PM

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघर आसाम एक्सेस रोड स्थित पानी टंकी के पास नगर निगम द्वारा पीएचइडी ने पहले तो एनएच की सड़क पर अट्टालिका के तर्ज पर वाल्व बनाया था. एनएच के अधिकारियों के कड़े रुख के बाद वाल्व को तो तोड़ दिया गया. लेकिन अब मौत का गड्ढा छोड़ दिया गया है. वाल्व को तोड़ने के बाद सड़क पर ही लंबी-चौड़ी गड्ढे को छोड़ दिया गया. इससे छोटी-बड़ी वाहनों के लिए खतरा बन गया है. अधिकांश रात में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. गड्ढा इतना खतरनाक है कि जरा सी चूक हुई तो वाहन सवार की जान तक जा सकती है या फिर वाहन सवार बुरी तरह घायल भी हो सकता है. वैसे इस गड्ढे की वजह से पालिका बाजार चौक से लेकर फव्वारा चौक तक जाम की स्थिति बनी रहती है. लेकिन नगर निगम व पीएचइडी को कोई परवाह नहीं.

Next Article

Exit mobile version