फोटो : संजीव मेंसंवाददाता, देवघरश्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए मेला प्राधिकार का गठन आवश्यक है. मेला प्राधिकार के गठन की आवाज सदन में उठायेंगे. उक्त बातें देवघर विधायक नारायण दास ने कही. श्री दास बुधवार को प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि मेला प्राधिकार के गठन होने पर अलग से मेला का बजट होगा. स्थायी इंफ्रास्ट्रक्चर होगी व अधिकारियों की अलग टीम होगी. इससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ तीर्थ पुरोहितों को भी सुविधा होगी. श्रावणी मेला को बाजार से जोड़ते हुए एक विशेष प्लान बनाने की मांग मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. चूंकि मेला में श्रद्धालुओं को शहर से दूर किनारे से निकाल दिया जाता है. इससे माला-बद्धी, पेड़ा दुकानदार समेत छोटे-छोटे व्यापारी व तीर्थ पुरोहित भी प्रभावित होते हैं. इसे देवघर बाजार से जोड़े रखने का एक विशेष प्लान तैयार करने की मांग करेंगे. साथ ही देवघर में संस्कृत व वेद पाठशाला समेत सांस्कृतिक विकास की पहल करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर निबटाया जायेगा. किसानों को समय पर खाद व बीज मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध रहेंगे. विधान सभा में गरीब व अमीर सबकी बातों को उठाया जायेगा. इस मौके पर पूरन मिश्रा थे.
BREAKING NEWS
मेला प्रकाधिकार के गठन की आवाज उठायेंगे : नारायण दास
फोटो : संजीव मेंसंवाददाता, देवघरश्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए मेला प्राधिकार का गठन आवश्यक है. मेला प्राधिकार के गठन की आवाज सदन में उठायेंगे. उक्त बातें देवघर विधायक नारायण दास ने कही. श्री दास बुधवार को प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि मेला प्राधिकार के गठन होने पर अलग से मेला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement