बाजला कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार 12 व 13 को
– समारोह में बीएचयू के शिक्षाविद् रखेंगे अपने-अपने विचार- कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न कमेटी का गठनसंवाददाता, देवघर 12 एवं 13 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में होगा. झारखंड के परिप्रेक्ष्य में ‘समकालीन वैश्वीकृत समाज और समावेशी विकास की चुनौतियां’ विषय पर आयोजित सेमिनार […]
– समारोह में बीएचयू के शिक्षाविद् रखेंगे अपने-अपने विचार- कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विभिन्न कमेटी का गठनसंवाददाता, देवघर 12 एवं 13 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में होगा. झारखंड के परिप्रेक्ष्य में ‘समकालीन वैश्वीकृत समाज और समावेशी विकास की चुनौतियां’ विषय पर आयोजित सेमिनार के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. यूनिवर्सिटी ग्रांड कमीशन (यूजीसी) द्वारा प्रायोजित एवं स्नातकोत्तर विभाग राजनीति विज्ञान दुमका, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज एवं एएस कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेमिनार के मुख्य वक्ता बीएचयू के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ कौशल मिश्रा, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सीपी सिंह, विभागाध्यक्ष गांधीयन थॉट के डॉ विजय राय होंगे. सेमिनार के सफल संचालन के लिए कई कमेटियों का गठन किया गया है. आर्गेनाइजिंग कमेटी के मुख्य संरक्षक सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति प्रोफेसर डॉ कमर अहसन, संरक्षक रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर की प्रिंसिपल डॉ नीरजा दुबे एवं एएस कॉलेज देवघर के प्रिंसिपल प्रो गौरव गांगोपाध्याय हैं. संयोजक के रूप में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के राजनीति विज्ञान स्नातकोत्तर के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार हैं. आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी कमेटी में रमा देवी बाजला महिला कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर पीसी दास एवं एएस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ टीपी सिंह शामिल हैं. इसके अलावा ट्रेजरर, को-ऑर्डिनेटर, एडवाइजरी कमेटी आदि का गठन किया गया है.