पंडा धर्मरक्षिणी सभा बसंत पंचमी को बच्चों को देगी मुफ्त पुस्तक स्लेट-पेंसिल
-सुबह सात बजे पूजा-अर्चना करने आयेंगे बाबा मंदिर-सभा करेगी डा मोहन भागवत को सम्मानितसंवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है. सभा द्वारा सरस्वती पूजा के दिन अबोध बच्चों के बीच नि:शुल्क पढ़ाई सामग्री बांटी जायेगी. इस संबंध में सभा के महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने कहा कि हर साल बसंत […]
-सुबह सात बजे पूजा-अर्चना करने आयेंगे बाबा मंदिर-सभा करेगी डा मोहन भागवत को सम्मानितसंवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है. सभा द्वारा सरस्वती पूजा के दिन अबोध बच्चों के बीच नि:शुल्क पढ़ाई सामग्री बांटी जायेगी. इस संबंध में सभा के महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने कहा कि हर साल बसंत पंचमी के दिन बाबा मंदिर परिसर के मां सरस्वती मंदिर में खल्ली पढ़ाने आते हैं. ऐसे बच्चों को धर्मरक्षिणी सभा प्रसाद व आशीर्वाद के तौर पर नि:शुल्क अक्षर बोध पुस्तक, स्लेट व पेंसिल देगी. उन्होंने कहा कि अभिभावक पंडा धर्मरक्षिणी सभा के मंदिर सिंह दरबाजा स्थित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. श्री ठाकुर ने बताया कि बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए कदम बढ़ाया है. सभा ने शहर के सभी वर्गों के बच्चों को पढ़ाई सामग्री देने का निश्चय किया है. उन्होंने अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में सरस्वती पूजा के दिन बच्चे को शिक्षित करने के लिए मंदिर भेजने की अपील की है. श्री ठाकुर ने कहा कि गुरुवार को आरएसएस के सरसंघचालक डा मोहन मधुकर राव भागवत पूजा-अर्चना करने बाबा मंदिर परिसर आयेंगे. इस दौरान पंडा धर्मरक्षिणी सभा कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. इसके लिए सभा ने तैयारी पूरी कर ली है.