पुनसिया संकुल में खेलकूद में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

– पुनसिया के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के पुनसिया संकुल के माध्यम से बंदरा मैदान में बाल समागम आयोजित किया गया. इस दौरान बच्चों के बीच दौड़, उंची व लंबी कूद का आयोजन किया गया. इसमें पुनसिया संकुल के सभी स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. संकुल स्तर पर सफल बच्चे गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 12:03 AM

– पुनसिया के नाम सेदेवघर : मोहनपुर प्रखंड के पुनसिया संकुल के माध्यम से बंदरा मैदान में बाल समागम आयोजित किया गया. इस दौरान बच्चों के बीच दौड़, उंची व लंबी कूद का आयोजन किया गया. इसमें पुनसिया संकुल के सभी स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. संकुल स्तर पर सफल बच्चे गुरुवार को मोहनपुर बीआरसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता का सफल संचालन में पुनसिया मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मिश्र व्यवस्थापक सह संचालक द्वारा किया गया. इस अवसर पर पुनसिया स्कूल के अध्यक्ष चांदमणी द्वारी, सीआरपी छोटेलाल दास, झलबल झा, योगेंद्र वर्मा, उज्जवल मणी व राजू वर्मा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version