सेल टैक्स की आइबी टीम ने की सिमेंट लदी ट्रक जब्त

फोटो अजय में कैप्सन : नगर थाना परिसर में सीमेंट लदी ट्रक जब्त. – विभाग के संप प्रमंडल, दुमका की टीम ने चलाया अभियान – जब्त ट्रक में लदी है 300 संवाददाता, देवघरवाणिज्य कर विभाग के अंवेषण टीम ने बुधवार को शहर में चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में टीम का नेतृत्व वाणिज्य कर विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 12:03 AM

फोटो अजय में कैप्सन : नगर थाना परिसर में सीमेंट लदी ट्रक जब्त. – विभाग के संप प्रमंडल, दुमका की टीम ने चलाया अभियान – जब्त ट्रक में लदी है 300 संवाददाता, देवघरवाणिज्य कर विभाग के अंवेषण टीम ने बुधवार को शहर में चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में टीम का नेतृत्व वाणिज्य कर विभाग के संताल परगना प्रमंडल, दुमका के सहायक आयुक्त दिलीप कुमार मंडल कर रहे थे. उन्होंने बताया वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. इसी क्रम में देवघर के मुख्य सड़क पर कई ट्रकों की चेकिंग की गई, जिसमें एक सीमेंट लदी ट्रक (यूपी-78 सीएन/1480) को बिना कागजात की वजह से जब्त किया गया. ट्रक में 300 बोरी सीमेंट लदी है. विभागीय पदाधिकारियों ने जब्त ट्रक को नगर थाना पहुंचा कर हैंड ओवर करवा दिया गया. अन्वेषण टीम में सहायक आयुक्त, दुमका कंचन बरुआ, वाणिज्य कर पदाधिकारी शैलेश कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version