घालय भरत की रांची में मौत, शव पहुंचा घर

फोटो – सुभाष में- विधायक ने दिया मुआवजा देवघर : 11 जनवरी को बंपास टाउन मुहल्ले में धनगौर गांव निवासी निवासी भरत दास की सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल भरत दास की रिम्स(रांची) में मौत हो गयी. बुधवार को भरत दास का शव उनका घर धनगौर पर पहुंचा. घटना की सूचना मिलने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 1:03 AM

फोटो – सुभाष में- विधायक ने दिया मुआवजा देवघर : 11 जनवरी को बंपास टाउन मुहल्ले में धनगौर गांव निवासी निवासी भरत दास की सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल भरत दास की रिम्स(रांची) में मौत हो गयी. बुधवार को भरत दास का शव उनका घर धनगौर पर पहुंचा. घटना की सूचना मिलने पर विधायक नारायण दास धनगौर पहुंचे व मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत दस हजार रुपये का चेक सौंपा. विधायक ने मृतक के परिजनों को हर संभव सहयोग आश्वासन दिया. इसके बाद विधायक श्री दास ने चकाई के भूतपूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर शोक व्यक्त किया. इस मौके पर पूरन मिश्रा, चंद्रकांत दुबे, छोटू दास व पिंटु तिवारी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version