शिविर में 29 ने किया रक्तदान, मतदान का बताया महत्व
नगर निगम कार्यालय परिसर में देवघर रेडक्रॉस के ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम के तहत लगाये गये शिविर में 29 लोगों ने रक्तदान किया.
नगर निगम में ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स कार्याक्रम के तहत लगा शिविर संवाददाता, देवघर विश्व रेडक्रॉस दिवस पर बुधवार को नगर निगम कार्यालय परिसर में देवघर रेडक्रॉस के ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स कार्याक्रम के तहत स्वीप और नगर निगम के सहयोग से लगाये गये शिविर में 29 लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम की शुरुआत डीडीसी नवीन कुमार, नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद, डीपीआरओ राहुल भारती, सोसाइटी के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाईस चेयरमैन पीयूष जायसवाल समेत अन्य लोगों ने दीप जला कर किया. डीडीसी नवीन कुमार ने कहा कि मानव रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. रक्तदान कर लोगों को मतदान के लिए भी जागरूक भी किया जा रहा है. चेयरमैन जितेश राजपाल ने रक्तदान का महत्व बताया. नगर आयुक्त योगेन्द्र प्रसाद ने कहा कि, रक्त की जरूरत कभी भी किसी को भी हो सकती है, इसलिए रक्तदान एक संजीवनी की तरह है. मौके पर सहायक नगर आयुक्त विजय कुमार हांसदा, सुरेंद्र किश्कू, रंजीत कुमार सिंह, राजीव रंजन, अरविंद कुमार सिंह, अजय कुमार पंडित, हर्षिल विवेक, राजकुमार बरनवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, आनंद शाह, ममता किरण, मयंक राय, देवनंदन झा, सुरेश शाह, अजय नारायण मिश्रा, विजय प्रताप सनातन, अर्चना भगत, सुधांशु बरनवाल, श्वेता शर्मा, रेणु सिंह, पंकज पंडित, डॉ बिरेंद्र सिंह, आलोक कुमार मल्लिक समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है