लोक उत्सव परिक्रमा में छह राज्यों के कलाकारों ने प्रस्तुत किया लोक नृत्य, पेज 3 के लिये

प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के पोखरिया मुहल्ला स्थित टॉउन हॉल में गुरुवार शाम सांस्कृतिक विभाग भारत सरकार की ओर से इस्टर्न जोनल सांस्कृतिक संस्था व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में लोक उत्सव परिक्रमा का आयोजन किया गया. लोक उत्सव कार्यक्रम का उदघाटन डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. लोक उत्सव में उपस्थित लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 9:03 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के पोखरिया मुहल्ला स्थित टॉउन हॉल में गुरुवार शाम सांस्कृतिक विभाग भारत सरकार की ओर से इस्टर्न जोनल सांस्कृतिक संस्था व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में लोक उत्सव परिक्रमा का आयोजन किया गया. लोक उत्सव कार्यक्रम का उदघाटन डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. लोक उत्सव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज में मेल जोल की भावना बढ़ती है. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपने व दूसरों के संस्कृति की पहचान होती है. कार्यक्रम में छह राज्य के कलाकारों ने भाग लिया. कार्यक्रम में असम के कलाकारों ने बिहू नृत्य, उड़ीसा के कलाकारों ने सम्बलपुरी नृत्य व किशन नृत्य, पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने बाउल नृत्य व भवईया गीत, बिहार के कलाकारों ने नटुवा नृत्य, झारखंड के कलाकारों ने उरांव डांस व शिकारी डांस व सिक्किम के कलाकारों ने लाके डांस प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक अमरचंद्र दास ने किया. वहीं मंच संचालन उदघोषक मनोज भारती ने किया. इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि लोक उत्सव परिक्रमा का समापन देवघर में किया जायेगा. मौके पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, डीपीओ रामनिवास सिंह, बीडीओ मिथिलेश सिंह, डा विजय कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे.——————–फोटो नं 22 एसबीजी 15,16,17,18 है.कैप्सन: गुरूवार को लोक उत्सव का उदघाटन करते डीसी व अन्य, डांस प्रस्तुत करते कलाकार, शिकारी डांस करते कलाकार, उपस्थित लोगों की भीड़.

Next Article

Exit mobile version