गणतंत्र दिवस के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम तय
-26 जनवरी की शाम होगा कार्यक्रममुख्य संवाददाता, देवघरगणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सूचना भवन के सभागार में निर्णायक मंडल ने विभिन्न विद्यालयों के कार्यक्रमों का चयन किया. निर्णायक मंडल में मुख्य रुप से पूरन शंकर फलाहारी, रामनंदन सिंह तथा अनंत मिश्रा शामिल थे. चयनित स्कूल के कार्यक्रमों के अलावा […]
-26 जनवरी की शाम होगा कार्यक्रममुख्य संवाददाता, देवघरगणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सूचना भवन के सभागार में निर्णायक मंडल ने विभिन्न विद्यालयों के कार्यक्रमों का चयन किया. निर्णायक मंडल में मुख्य रुप से पूरन शंकर फलाहारी, रामनंदन सिंह तथा अनंत मिश्रा शामिल थे. चयनित स्कूल के कार्यक्रमों के अलावा नृत्य संस्थान डॉल्फिन तथा बुगी-बुगी के द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. सभी कार्यक्रम देशभक्ति संगीत व नृत्य पर आधारित होंगे. चयनित कार्यक्रमों की सूची इस प्रकार है. (1)डीएवी स्कूल -नृत्य(2)रेड रोज स्कूल-सामूहिक नृत्य(3)सन राईज विद्यालय-वन्देमातरम़़़़़़़़़़़़़़़़़्…(4)डीएवी विद्यालय सातर-मराठी लोक गीत(5)मातृ मंदिर स्कूल-ऐ मेरे वतन के लोगों़़़़़़़़़़़…(6)कस्तूरबा विद्यालय, सारवां-ऐसा देश है मेरा…़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़(7)दीन बन्धु विद्यालय -अबकी बरस़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़…(8)संत कोलंबस, विद्यालय-जलवा-जलवा़़…़़़़़़़़़़़़़़़़़़़(9)शारदा योग विद्यालय-योगा(10)देवघर पब्लिक स्कूल-जय हो़़़़़़़़़़़़़़़़़़़…(11)मानसी तिवारी स्कूल-तू कितीन अच्छी है़़़़़़़़़़़…(12)कस्तुरबा विद्यालय, देवघर-रंगीलो महारो ढोलना़…़़़़़़़़(13)सुचित राणा-गजल…(14)ब्लूमिंग बड्स विद्यालय-रघुपति राघब राजा राम़़़..़़़़़़़(15)देवघर सेन्ट्रल स्कूल-नाचे मयूरी़़..़़़़़़़़़़़़