खेल पेज के लिए… नेशनल गेम के लिए खिलाडि़यों का चयन
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह इंडियन हैरिटेज स्कूल जसीडीह में गुरुवार को स्टूडेंट्स ओलिंपिक एसोसिएशन, झारखंड के सौजन्य से नेशनल गेम में हिस्सा लेने को लेकर खिलाडि़यों का ट्रायल हुआ. इस अवसर पर उपस्थित एसडीओ जय ज्योति सामंता व एसओए झारखंड के सचिव डॉ बिरेंद्र कुमार सिंह ने ट्रायल का उद्घाटन […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह इंडियन हैरिटेज स्कूल जसीडीह में गुरुवार को स्टूडेंट्स ओलिंपिक एसोसिएशन, झारखंड के सौजन्य से नेशनल गेम में हिस्सा लेने को लेकर खिलाडि़यों का ट्रायल हुआ. इस अवसर पर उपस्थित एसडीओ जय ज्योति सामंता व एसओए झारखंड के सचिव डॉ बिरेंद्र कुमार सिंह ने ट्रायल का उद्घाटन किया. एसोसिएशन के अमित रोज ने बताया कि नेशनल गेम ट्रॉयल में रॉयल एकेडमी जमशेदपुर, साईर्ं जमशेदपुर, इंडियन हैरिटेज स्कूल व डीएवी पब्लिक स्कूल देवघर के 60 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि नेशनल गेम ट्रॉयल में योगा के लिए कुमारी मानसी, इपसिता मुखर्जी, कुमारी सोनम,आदिति कुमारी व बिनु कुमारी का चयन किया गया. जबकि पेंटिंग में कुमारी मानसी व इसपिता मुखर्जी का, चेस प्रतियोगिता के लिए अर्पित मोदी, आयुष पांडेय व शुभम कुमार का, आरचरी (एकल पुरुष) जसपाल सिंह, अमित कुमार, कालीपद मार्डी व अश्विन गायकवाड़, आरचरी(कंपाउंड पुरुष) में अनुज कुमार गुप्ता, सूरज कुमार नंद व आनंद कुमार तथा कैरम के लिए अंकित कुमार, अनिकेत सिंह, निशांत कुमार, निलेश रॉय व सत्यम रॉय का चयन किया गया. श्री रोज ने बताया कि नेशनल गेम 2014-15 पांच फरवरी से आठ फरवरी तक दमन एंड दीव में आयोजित किया जायेगा. झारखंड से कोच के रूप में डीएवी के एस बात्रा जायेंगी. इस अवसर पर इंडियन हैरिटेज स्कूल के प्राचार्या डॉ नवीन कुमार गुप्ता, रामनंदन सिंह, संतोष चौरसिया, चंदन कुमार, अमित राज, विवेक कुमार, राकेश कुमार, राहुल सिंह, आकाश गुटगुटिया, अनिल राजपाल, रजनिश सिन्हा आदि उपस्थित थे.