देवघर: संदिग्ध लोगों के ठहरने की सूचना पर नगर पुलिस छानबीन के लिए पर्यटन विभाग द्वारा संचालित होटल बैद्यनाथ विहार में पहुंची. छानबीन के बाद मामला बड़ा रोचक निकला. दरअसल बैद्यनाथ विहार होटल में एक साथ ठहरे कुल 13 लोग बिहार अंतर्गत नवादा जिले के कोआकोल थाना क्षेत्र के निवासी हैं. इनलोगों में से कई पंचायत समिति के सदस्य हैं. पंचायत समिति सदस्यों ने मिल कर अपने प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है.
पुन: नये प्रमुख का चुनाव होना है. प्रमुख के एक प्रत्याशी के आदमी इन सबों को लेकर देवघर चले आये. यहां सभी करीब 25 दिनों से रह रहे हैं. सभी यहां से एक साथ प्रमुख के चुनाव करने जायेंगे. इनलोगों ने एक महीने रहने की बात कह कर होटल का कमरा लिया है.
पुलिस के अनुसार अरविंद कुमार नाम के व्यक्ति ने इनलोगों को लाकर रखा है. पुलिस ने अरविंद, सहित रामवृक्ष चौधरी, रामफल प्रसाद, प्रदीप कुमार चौधरी, मो जैनुसुद्दीन, मनोज कुमार महतो, मो आसिफ अली, अजरुन साहा व यदु पासवान के नाम का वेरिफाय कोआकोल थाने से कराया. इनलोगों के नाम से कोई केस-मुकदमा नहीं मिला. वहां के पुलिस से प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी मिली.