मधुपुर: प्रखंड के गडिया स्थित राधा ग्लास को-ऑपरेटिव कार्यालय में गुरुवार को झामुमो कोर कमेटी मधुपुर इकाई की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अधिनियम व राज्य के गलत नीतियों पर विचार विमर्श किया गया. पार्टी के जिला प्रवक्ता आबुतालिब अंसारी ने कहा कि झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रखंड में 28 जनवरी को केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अधिनियम के विरोध में प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को धमना फाटक से पार्टी कार्यकर्ता जुलूस में शामिल होकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष पहुंच कर धरना प्रदर्शन करेंगे. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, साकीर अंसारी, प्रकाश मंडल, धर्मचंद्र सेन, मो जमील, मो सुभान, मंगल टुडू, गणोश सोरेन आदि थे.