विजयी छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

तसवीर है राजीव में रीनेम हैं प्रतिनिधि, जसीडीह प्रखंडस्तरीय बाल समागम खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का उदघाटन एसडीओ जय ज्योति सामंता व बीडीओ रजनीश कुमार ने किया. एसडीओ ने छात्र-छात्राओं को कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं शिक्षा से जुड़ी हुई है, बच्चे अपने सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 7:02 PM

तसवीर है राजीव में रीनेम हैं प्रतिनिधि, जसीडीह प्रखंडस्तरीय बाल समागम खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का उदघाटन एसडीओ जय ज्योति सामंता व बीडीओ रजनीश कुमार ने किया. एसडीओ ने छात्र-छात्राओं को कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं शिक्षा से जुड़ी हुई है, बच्चे अपने सभी काम को छोड़ कर अपने कैरियर बनाने का लक्ष्य बन लें. बच्चे अपना कैरियर सुरक्षित कर लें, तो देश का कैरियर अपने आप सुरक्षित हो जायेगा. बीडीओ ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से बच्चों में मानसिक व शारीरिक विकास होता है. डीइओ शशि कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जायेगा. ज्ञात हो कि प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को बाघमारा स्थित मध्य विद्यालय के समीप मैदान में 15 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. इसमें सफल 90 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, मधु कुमारी, एडीपीओ अल्का कुमारी, बीइइओ अरूण कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम को सफन बनाने में बीपीओ रमेश कुमार झा, सिंताशु सिन्हा, राधेश्याम झा, प्रमोद राय, शिव शंकर खवाड़े, राजीव कुमार साह, डॉ सत्यम आदि ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version