बसंत पंचमी मेला में लगी कई थाने के पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी

देवघर. बसंत पंचमी मेला के मौके पर होने वाली भीड़ को देखते हुए कई थाने के पुलिस अधिकारियों व जवानों को क्लोज कर बाबा मंदिर में ड्यूटी लगायी गयी है. तीन पालियों में पुलिस के अलावा दंडाधिकारियों को भी तैनात किया गया है. शांतिपूर्ण तरीके से श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करायी जा रही है. बताते चलें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:03 PM

देवघर. बसंत पंचमी मेला के मौके पर होने वाली भीड़ को देखते हुए कई थाने के पुलिस अधिकारियों व जवानों को क्लोज कर बाबा मंदिर में ड्यूटी लगायी गयी है. तीन पालियों में पुलिस के अलावा दंडाधिकारियों को भी तैनात किया गया है. शांतिपूर्ण तरीके से श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना करायी जा रही है. बताते चलें कि पौराणिक मान्यता के अनुरुप बसंत पंचमी में मिथिलांचल से आये श्रद्धालुओं द्वारा बाबा बैद्यनाथ का तिलकोत्सव कर अबीर-गुलाल अर्पित किया जाता है. ऐसे में इस मेले में पौराणिक मान्यता का ख्याल रखते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने के लिए बैद्यनाथ मंदिर थाने की पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस-बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Next Article

Exit mobile version