बम से घायल युवती समेत दो को लाया गया सदर अस्पताल

देवघर. जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर गिरिडीह जिलांतर्गत चतरो के समीप रांची से भागलपुर चलने वाली यात्री बस में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने बमबाजी की. घटना में घायल हुई पश्चिम बंगाल अंतर्गत आसनसोल की एक युवती सहित दो को इलाज के लिए शुक्रवार अहले सुबह सदर अस्पताल लाया गया. घायल युवती का नाम स्नेहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 9:02 PM

देवघर. जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर गिरिडीह जिलांतर्गत चतरो के समीप रांची से भागलपुर चलने वाली यात्री बस में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने बमबाजी की. घटना में घायल हुई पश्चिम बंगाल अंतर्गत आसनसोल की एक युवती सहित दो को इलाज के लिए शुक्रवार अहले सुबह सदर अस्पताल लाया गया. घायल युवती का नाम स्नेहा है. वहीं दूसरे घायल के नाम व पता की जानकारी नहीं मिल पायी है. अस्पताल के ऑन ड्यूटी कर्मी के अनुसार स्नेहा के चेहरे पर बम का छींटा लगा था. उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version