प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया
फोटो : अमरनाय में निशिकांत के नाम स् ोसंवाददाता, देवघरकेंद्र सरकार देश का दूसरा फ्रेग्रेंस देवघर में बनाने की स्वीकृति दी है. फ्रेग्रेंस इंस्टीट्यूट में बाबाधाम में प्रयोग होने वाले बेलपत्र व फूलों से सुगंधित रसायन तैयार होगा. यह बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा […]
फोटो : अमरनाय में निशिकांत के नाम स् ोसंवाददाता, देवघरकेंद्र सरकार देश का दूसरा फ्रेग्रेंस देवघर में बनाने की स्वीकृति दी है. फ्रेग्रेंस इंस्टीट्यूट में बाबाधाम में प्रयोग होने वाले बेलपत्र व फूलों से सुगंधित रसायन तैयार होगा. यह बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी गयी विभिन्न विकास योजनाओं स्वीकृति के बारे में बताया. सांसद ने कहा कि देश का एकमात्र फ्रेग्रेंस इंस्टीट्यूट यूपी के कन्नौज में है. इस इंस्टीट्यूट में फूल की तकनीकी खेती का भी प्रशिक्षण किसानों को मिलेगा. सुगंधित फूलों की खेती के लिए किसानों को तकनीकी रुप से तैयार किया जायेगा. फूलों से इत्र तैयार होगा व इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. सांसद ने बताया कि जल्द ही इंस्टीट्यूट का उदघाटन होगा. तत्काल राज्य सरकार के भवन में यह इंस्टीट्यूट खुलेगा व बाद में अपना भवन तैयार होगा. श्री दुबे ने बताया कि देवघर में केंद्र सरकार ने दूरदर्शन केंद्र तो राज्य सरकार ने 250 करोड़ के रिंग रोड की स्वीकृति दी है. देवघर रिंग रोड का बजट 2013 में ही पारित हो चुका था, लेकिन राजनीति के कारण इसका टेंडर नहीं निकला. तत्कालीन हेमंत सोरेन सरकार ने इसकी मंजुरी नहीं दी. इसके अलावा केंद्र सरकार ने तकनीकी शिक्षा को विकसित करने के लिए आइटीआइ के तर्ज पर टूल रुम केंद्र खोलने की सहमति भी सरकार ने दी है. सांसद ने कहा कि प्राइवेट बस स्टैंड के स्ट्रक्चर के निर्माण का जिम्मा नगर निगम से वापस लेकर जिन्फ्रा कंपनी को दिया गया है. इस मौके पर मधुपुर नप अध्यक्ष संजय यादव, भरतलाल भैया, सीताराम पाठक, संजीव जजवाड़े,राकेश रंजन बुलबुल आदि थे.
