कॉलेज व स्कूलों के छात्रों ने लिया जिलास्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा
फोटो संख्या —-सुभाष की. कैप्सन : ————– 25 जनवरी को मनाया जायेगा मतदाता दिवस- सफल प्रतिभागी मतदाता दिवस के दिन होंगे सम्मानित संवाददाता, देवघर मतदाता दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए शुक्रवार को सूचना भवन में कॉलेज व माध्यमिक विद्यालयों से चयनित छात्रों के बीच भाषण, नारा लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. […]
फोटो संख्या —-सुभाष की. कैप्सन : ————– 25 जनवरी को मनाया जायेगा मतदाता दिवस- सफल प्रतिभागी मतदाता दिवस के दिन होंगे सम्मानित संवाददाता, देवघर मतदाता दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए शुक्रवार को सूचना भवन में कॉलेज व माध्यमिक विद्यालयों से चयनित छात्रों के बीच भाषण, नारा लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का विषय ‘सुगम निबंधन व सुगम सुधार’ था. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मतदाता दिवस यानि 25 जनवरी को पुरस्कृत किया जायेगा. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान बाजला महिला कॉलेज में बीए पार्ट-2 की छात्रा नेहा कुमारी व बीए पार्ट-3 की पूजा कुमारी तथा तृतीय स्थान प्लस टू उच्च विद्यालय सारवां की चांदनी कुमारी ने प्राप्त की. पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान अंची देवी सर्राफ हाइस्कूल मधुपुर की प्रिया कुमारी व भारती कुमारी व तृतीय स्थान प्लस टू उवि सारवां की श्वेता कुमारी ने प्राप्त की. नारा लेखन में प्रथम स्थान बाजला महिला कॉलेज देवघर की फूलमणि कुमार तथा द्वितीय व तृतीय स्थान एएस कॉलेज की रंजू कुमारी व आशीष ने प्राप्त किया. शाम में समाहरणालय में सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भारत के जनतांत्रिक स्वरूप को अक्षुण्ण रखने व निष्पक्ष होकर मतदान करने के संबंध में शपथ लिया. निर्णायक मंडल में अपर समाहर्ता भगवान झा, डीआरडीए के निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रेमलता मुर्मू शामिल थे.