सांड़ का उपद्रव, लोग परेशान …संबंधित खबर के साथ लगायें
देवघर. निगम क्षेत्र के कई मुहल्लों में एक सांड़ का उपद्रव कायम है. रास्ता चलते लोगों पर प्रहार कर जख्मी करता है. कई लोगों को वह जख्मी कर चुका है. इस संबंध में माथाबांध निवासी संजय कुमार ने नगर निगम के सीइओ को आवेदन दिया है तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सांड़ को पकड़ कर […]
देवघर. निगम क्षेत्र के कई मुहल्लों में एक सांड़ का उपद्रव कायम है. रास्ता चलते लोगों पर प्रहार कर जख्मी करता है. कई लोगों को वह जख्मी कर चुका है. इस संबंध में माथाबांध निवासी संजय कुमार ने नगर निगम के सीइओ को आवेदन दिया है तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सांड़ को पकड़ कर गोशाला में दे देने का अनुरोध किया है. इधर, निगम क्षेत्र के सिविल लाइन व श्रीकांत रोड मुहल्ला में भी इसका उपद्रव है. कई लोगों को वह जख्मी कर चुका है. खासकर स्कूली बच्चे ज्यादा भयभीत हैं.