अनुमंडल कार्यालय में मतदाता शपथ समारोह का आयोजन
फोटो अजय में कैप्सन : अनुमंडल कार्यालय में शपथ दिलाते एसडीओ जेजे सामंता व शपथ लेते पदाधिकारी व कर्मी. संवाददाता, देवघर अनुमंडल कार्यालय में सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने मतदाता दिवस से संबंधित शपथ लिया. इस अवसर पर एसडीओ जय ज्योति सामंता ने सभी कर्मियों को शपथ दिलाया. शपथ लेने वालों में कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष […]
फोटो अजय में कैप्सन : अनुमंडल कार्यालय में शपथ दिलाते एसडीओ जेजे सामंता व शपथ लेते पदाधिकारी व कर्मी. संवाददाता, देवघर अनुमंडल कार्यालय में सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने मतदाता दिवस से संबंधित शपथ लिया. इस अवसर पर एसडीओ जय ज्योति सामंता ने सभी कर्मियों को शपथ दिलाया. शपथ लेने वालों में कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार, अमलजी, अनुमंडल कर्मी रवि कुमार, कृष्ण सिन्हा, शिव प्रसाद मंडल, सीताराम दास, विमल कुमार, बंभोला कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनों कर्मी शामिल थे. ज्ञात हो कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा.