संघ प्रमुख का धर्मरक्षिणी ने किया अभिनंदन

फोटो संजीव में री ने म है.प्रतिनिधिदेवघर : संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत सुबह करीब साढ़े सात बजे बाबा मंदिर पहुंचे. मंदिर कार्यालय में विधिपूर्वक संकल्प कराने के बाद वे वीआइपी रास्ते से कड़ी सुरक्षा में मंदिर के गर्भगृह में ले जाये गये. जहां उन्होंने कामनालिंग पर जलार्पण किया. पूजा करने के बाद संघ प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 11:03 PM

फोटो संजीव में री ने म है.प्रतिनिधिदेवघर : संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत सुबह करीब साढ़े सात बजे बाबा मंदिर पहुंचे. मंदिर कार्यालय में विधिपूर्वक संकल्प कराने के बाद वे वीआइपी रास्ते से कड़ी सुरक्षा में मंदिर के गर्भगृह में ले जाये गये. जहां उन्होंने कामनालिंग पर जलार्पण किया. पूजा करने के बाद संघ प्रमुख पंडा धर्मरक्षिणी सभा के कार्यालय में गये. सभा के सभागार में पुरोहित समाज की ओर से अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने श्री भागवत को रेशमी चादर व रुद्राक्ष की माला भेंट कर अभिनंदन किया. साथ ही सभा की ओर से बाबा मंदिर की तसवीर मोमेंटो के रूप में दिया गया. मौके पर मौजूद उपाध्यक्ष अरुण कुमार झा, सुरेंद्र नाथ पुरोहितवार व मंत्री निताय चांद झा ने माला पहनाकर अभिनंदन किया. इस दौरान संघ प्रमुख ने सभा के अतिथि आगमन रजिस्टर पर हस्ताक्षर किया.

Next Article

Exit mobile version